Search

आदित्यपुर : अपहरण के एक घंटे के भीतर पुलिस ने युवक को किया बरामद

Adityapur (Sanjeev Mehta) : गुरुवार की रात आरआईटी मोड़ से अपहृत हुआ सुमित राज को आदित्यपुर के साथ आरआईटी और गम्हरिया थाना प्रभारी और उनकी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज एक घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. इस टीम वर्क के लिए तीनों प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा. उक्त बातें जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने शुक्रवार की शाम प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही सुमित को घर से आरआईटी मोड़ बुलाने वाले मो. हसन और उसके 5 साथियों को भी पकड़ लेगी. उन्होंने छापेमारी टीम के थाना प्रभारियों और पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए इस केस के आरोपियों को शीघ्र तलाशने के टिप्स भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण में शामिल कार जेएच 01 सीजेड 0945 को जब्त कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-public-hearing-people-opposed-the-proposal-to-increase-the-electricity-rate/">जमशेदपुर

: जनसुनवाई में बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का लोगों ने किया विरोध

पटना का सुदर्शन सर्राफ है अपहरण का मास्टरमाइंड

उन्होंने बताया कि सुमित डिजिटल ट्रेनर है जिसका मुख्य कार्य लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देना है. उन्होंने बताया कि वैसे इस अपहरण का मास्टर माइंड पटना का सुदर्शन सर्राफ है जिसने मो. हसन के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी, पुलिस शीघ्र सभी आरोपियों को पकड़ लेगी. इस छापेमारी अभियान में एसडीओपी हरविंदर सिंह के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आरआईटी प्रभारी सागरलाल महथा, गम्हरिया प्रभारी सुषमा कुमारी, एसआई अभिषेक कुमार और टाइगर मोबाइल के जवान उमाशंकर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp