- मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक
Adityapur (Sanjeev Mehta) : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2024 को सफल बनाने में राजनितिक दल के सदस्यों का सहयोग के लिए कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी ने मंगलवार को सरायकेला में बैठक की. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. आयुक्त ने इस अभियान के तहत नाम जोड़ने और हटाने में बीएलओ का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 अभियान 22 जून से शुरू हो गई है. 25 जुलाई से 27 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी की जा रही है. साथ ही बीएलओ द्वारा डोर टू डोर वेरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने एवं मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसी प्रकार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मेघाहातुबुरु में दोपहर बाद की बारिश से जनजीवन प्रभावित
ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से करें संपर्क
बैठक में आयुक्त हरि कुमार केशरी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित करना है. ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और voters.eci.gov.in/ माध्यम से किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में राजनीतिक पार्टी के सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है. पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें. बैठक में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 57- खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 51- सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 50- इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे.