Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर-1 के 33 केवी एनआईटी फीडर में लाइन मरम्मती तथा रखरखाव का कार्य रविवार (9 जनवरी) को किया जाएगा. इसके तहत जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, कनेक्टर आदि को मरम्मत किया जाएगा. इसके कारण 33 केवीए एनआईटी फीडर में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेंगी. इसकी वजह से आरआईटी, कांड्रा और आरकेपी फीडर में बिजली आपूर्ती बाधित रहेगी. इससे औद्योगिक क्षेत्र में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. इस बात की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने दी. इसे भी पढ़ें : 19">https://lagatar.in/joint-committee-formed-to-amend-unnecessary-acts-of-19-ministries-mp-sanjay-seth-got-place/">19
मंत्रालयों के गैर जरूरी अधिनियमों में संशोधन के लिए बनी संयुक्त समिति, सांसद संजय सेठ को मिली जगह [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Leave a Comment