Adityapur (Sanjeev Mehta) : रविवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर दो के विद्युत शक्ति उपकेंद्र में एबी. स्वीच लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से 11 केवी फीडर नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच और छह में विद्युत आपूर्ति दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे तक बाधित रहेंगी. इसकी वजह से बड़ा गम्हरिया, स्टेशन रोड, टीचर्स ट्रेनिंग मोड़, गायत्रीनगर और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-scrap-mafia-uprooting-the-iron-board-on-the-roadside/">किरीबुरू
: सड़क किनारे लगे लोहे का बोर्ड उखाड़ ले जा रहे स्क्रैप माफिया [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : रविवार को औद्योगिक क्षेत्र में तीन घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - ईई

Leave a Comment