: एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर सहयोग लेना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने उड़ाये 1.50 लाख
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह थे. जबकि अन्य अतिथियों में इनकम टैक्स ऑफिसर संतोष कुमार चौबे, टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रमोद कुमार सिंह, सरायकेला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे. आयोजन को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के अभिषेक कुमार, प्रियांशु राज, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, प्रद्युम्न भारती, सत्यम सारथी, अभिषेक दुबे, सौरभ पाठक, सुनील, सौरभ का अहम योगदान रहा. इस टूर्नामेंट में भगत सिंह क्लब, चन्द्रशेखर आजाद क्लब, मंगल पांडे क्लब, सुभाष चंद्र बोस क्लब, प्रहार यूथ क्लब आदि ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें: इंटक">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-intuc-rakeshwar-nominated-one-vice-president-three-general-secretaries-and-two-secretaries/">इंटककी बैठक में राकेश्वर ने एक उपाध्यक्ष, तीन महासचिव व दो सचिव का किया मनोनयन [wpse_comments_template]

Leave a Comment