- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पंडाल का विधायक श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन
- बेटी देवी दुर्गा और काली का रूप, समय आने पर बंदूक उठा निशाना भी लगा सकती है : श्रेयसी सिंह
: गांधी जयंती पर स्वच्छता के सिपाहियों को मिला प्रशस्ति पत्र 2014 के कॉमनवेल्थ गेम में मैंने रजत पदक जीता था. मैं आज भी खुद को संयुक्त बिहार की रहने वाली बताती हूं. मेरे लिए दोनों एक समान हैं. भारत की बेटी देवी दुर्गा, काली और ममतामयी मां का रूप है. जो समय आने पर बंदूक उठाकर निशाना भी लगा सकती है. मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि इस बार पंडाल का थीम भारत की सामाजिक सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता पर आधारित है. 10 सीसीटीवी की निगरानी में श्रद्धालु दर्शन करेंगे. 100 से अधिक वोलेंटियर्स मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-criminals-blew-up-railway-tracks-in-barhet-a-piece-of-track-fell-40-meters-away/">दुमका
: अपराधियों ने बरहेट में बम से उड़ाई रेल पटरी, 40 मीटर दूर गिरा ट्रैक का टुकड़ा [wpse_comments_template]