Search

आदित्यपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी, शौचालयों को किया जाएगा रिनोवेट

Adityapur : नगर निगम में स्वछता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी चल रही है. वास्तविक स्थिति और अन्य संबंधित पैरामीटर का आंकलन करने के लिए अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें नगर निगम क्षेत्र के कम्युनिटी टॉयलेट और पब्लिक टॉयलेट का रेनोवेशन करने के लिए जांच दल का गठन किया गया. इसमें नगर प्रबंधक सफीउर रहमान, अनंत खालको, निखिल किरण, कनीय अभियंता अनमोल गुप्ता को शामिल किया गया है. इन्हें सारे टॉयलेट का भ्रमण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

शौचालय पर होगी पेंटिंग

क्षेत्र के सभी सामुदायिक शौचालय पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग की जाएगी. बेस्ट इनोवेशन प्रैक्टिसेज के लिए अनंत खलको को जिम्मेदारी दी गई है. वेस्ट मैटेरियल से कलाकृति बनाने का आदेश दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जल्द पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया.

50 कम्पोस्टिंग पिट का निर्माण

डोर टू डोर संग्रह करने वाले गार्बेज वैन में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम इंस्टॉल करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सारे वाहनों का रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके. नगर निगम क्षेत्र में 50 कम्पोस्टिंग पिट का निर्माण किया जाएगा. उसमें खाद का निर्माण होगा. इसके लिए जगह चिन्हित करने की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक निखिल किरण को दी गई है.

बाजारों की सफाई पर विशेष ध्यान

अपर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के आदित्यपुर बाजार, दिंदली बाजार और गम्हरिया बाजार की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित नगर प्रबंधकों को तत्परता से काम करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए देवाशीष प्रधान, निखिल किरण, सफीउर रहमान, अनंत खलको को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp