: साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का आदमी बताकर उड़ाये 1.48 लाख
सभी विद्यार्थी मां भारती का नाम रौशन करें
संस्थान के संस्थापक शुभाशीष एवं देवाशीष पांडेय ने बताया कि यहां की पूजा की विशेषता यह है कि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थी सरस्वती मां के बीज मंत्र का उच्चारण करते हुए हवन करते हैं. देश के सभी विद्यार्थी उच्च से उच्च शिक्षा ग्रहण कर विश्व में मां भारती का नाम रौशन करें, हवन का यही उद्देश्य रहता है.शास्त्रीय गायन से मां को जागृत करेंगे शुभाशीष एवं देवाशीष
संस्थान में संचालक शुभाशीष एवं देवाशीष पांडे अपने शास्त्रीय गायन द्वारा मां को जागृत करेंगे. उन्होंने बताया कि सरल और सटीक तरीक़े से यहां छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. इस संस्थान में कक्षा आठ से बारहवीं के साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. इसे भी पढ़ें:योगी">https://lagatar.in/yogi-filled-the-form-from-gorakhpur-amit-shah-said-there-is-no-possibility-of-akhilesh-babu-we-will-win-300-seats/">योगीने गोरखपुर से भरा पर्चा, अमित शाह ने कहा, अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, हम 300 सीटें जीतेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment