Adityapur : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर के नए पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर संस्थान के प्रोफेसर सुनील कुमार भगत को मनोनीत किया गया है. संस्थान के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला ने मंगलवार को उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. इसे भी पढ़ें: मंत्री">https://lagatar.in/minister-kiren-rijiju-condemned-the-remarks-against-saina-saying-it-was-a-display-of-rude-mentality/">मंत्री
किरेन रीजीजू ने साइना के खिलाफ टिप्पणी की निंदा की, कहा, यह असभ्य मानसिकता का प्रदर्शन श्री शुक्ला ने बताया कि पूर्व के पीआरओ निशांत कुमार का दूसरे संस्थान में उच्च पद पर प्रतिनियुक्ति हो गई है, जिससे पीआरओ का पद रिक्त हो गया था. उन्होंने बताया कि सुनील कुमार भगत सुलझे हुए व्यक्तित्व के हैं, उम्मीद है वे अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाएंगे. इसे भी पढ़ें:फर्जी">https://lagatar.in/big-action-against-those-selling-land-in-a-fake-way/">फर्जी
तरीके से जमीन बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जिला अवर निबंधक ने कोतवाली थाना में 6 FIR दर्ज करायी [wpse_comments_template]
आदित्यपुर: प्रोफेसर सुनील कुमार भगत बने एनआईटी जमशेदपुर के नए पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

Leave a Comment