Search

आदित्यपुर : लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या पर आकाशवाणी चौक पर प्रतिवाद सभा

Adityapur : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट), ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन, ऑल इंडिया यूनियन ट्रेड यूनिटी सेंटर ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. इसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया. एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के सरायकेला-खरसावां जिला इंचार्ज लिली दास ने कहा कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में किसानों को रौंदकर दिनदहाड़े उनकी बर्बर हत्या करने की घटना से पूरा देश क्षुब्ध है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे और उसके गुंडे साथियों ने जिस बेखौफ तरीके से यह कातिलाना हमला किया वह उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की एक गहरी साजिश है. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर इस हमले की भूमिका बना चुके थे. इस घटना से यह साफ हो जाता है कि संवैधानिक पदों पर बैठे ये व्यक्ति अपने पद का उपयोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अन्नदाता के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा के लिए कर रहे हैं. यह कानून, संविधान और देश के प्रति अपराध है. इसलिए हम मांग करते हैं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाए. उनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दायर किया जाए. मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा मोनू और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए. कार्यक्रम का संचालन सुशांत सरकार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष धर, मालती देवी, बिमला देवी, निशा शर्मा, गौतम महतो, रूपा सरकार, राजू कुमार, देवा मुखी, सुखदेव क्षेत्री, विशाल बर्मन, बिजय राज, अमन सिंह, संदीप कुमार, सावित्री गिरी, प्रिंस कुमार, संदीप सरदार, उमाशंकर आदि का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp