आदित्यपुर: पूजा पंडालों की अप्रोज सड़क की स्लैग से भरकर अस्थाई मरम्मत होगी

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में आयोजित होने वाले पूजा स्थलों को दुरुस्त करने के लिए अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक सोमवार को निगम कार्यालय में हुई. विभिन्न वार्डों के जोनल पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसके बाद वार्ड नंबर 11, 13 और 15 में आयोजित होने वाले पूजा स्थलों तक पहुंचने वाले अप्रोच रोड में रिस्टोरेशन का कार्य समय पर पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी को आदेश दिया गया. ऐसा संभव नहीं होने पर जरूरी जगहों पर स्लैग भरकर अस्थाई रिस्टोरेशन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूजा स्थलों के आसपास लगे एलईडी लाइट जहां खराब पड़े हैं उनकी मरम्मत करने का निर्देश संबंधित कांट्रेक्टर को दिया गया है.
Leave a Comment