लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव से 10 सितंबर को मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक सीट पर राजद का प्रत्याशी देने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से 10 सितंबर को राजद का प्रतिनिधिमंडल मिलने पटना जाएगा. यह जानकारी राजद के प्रदेश महासचिव और जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी पुरेन्द्र नारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने से वर्तमान में सरायकेला राज्य का सबसे हॉट सीट बन चुका है.
इसे भी पढ़ें : पटना : सत्संग कार्यक्रम के दौरान घर की दीवार गिरी, 40 लोग घायल
अब सीट के लिए जहां झामुमो में ही घमासान मचा है वहीं विपक्ष के कई नेता भी सरायकेला विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए झामुमो में जाने को सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस सीट पर झामुमो की जीत में राजद की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में राजद के कार्यकर्ताओ में झामुमो गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में वोट कन्वर्ट करने की क्षमता है. लेकिन आन तक राजद को बोर्ड, निगम, 20 सूत्री, निगरानी सहित किसी भी कमेटी में कोई हिस्सेदारी नहीं दी गई है जो राजद के कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बोलानी ठेका मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन खत्म
इस बार के चुनाव में राजद को हिस्सेदारी देने के लिए उनकी पार्टी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता के बाद ही कोई ठोस निर्णय लेगी. जिसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में राजद और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोग एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंईयां सम्मान योजना के नाम पर जनता को ठग रही सरकार – सहिस
[wpse_comments_template]