Search

आदित्यपुर : पुरेंद्र ने दिए साईं नर्सिंग होम को मरीजों के लिये उपयोगी सामग्री

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को शेरे पंजाब चौक स्थित साईं नर्सिंग होम को मरीजों के उपयोग में आने वाली सामग्री मसलन- बेड, एयर मैट्ट्रेस, व्हीलचेयर, डाइनिंग टेबल, बैडपेन आदि उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोनारी निवासी स्वर्गीय रविंद्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी और रामकुमार सिंह तथा अशोक कुमार सिंह की माता 87 वर्षीय अंजोरा देवी की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी.  उनके उपयोग के लिये उपरोक्त सामग्री खरीदी गई थी, लेकिन उनकी मृत्यु के उपरांत परिवार वालों की सहमति से उपरोक्त सामग्री मरीजों के सेवार्थ नर्सिंग होम को सुपुर्द किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-preparatory-meeting-was-held-on-15th-to-celebrate-the-elixir-of-freedom/">सरायकेला

: 15 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयारी बैठक हुई

यह थे उपस्थित  

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि साईं नर्सिंग होम सरायकेला-खरसावां जिला का ऐसा नर्सिंग होम है, जहां ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इलाज कराने के लिये आते हैं और प्रबंधन द्वारा कई अवसर पर परिजनों के अनुरोध पर बिल में रियायत भी दी जाती है. जिसे देखते हुए उक्त सामग्री इन्हें दान में दी जा रही है. इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल, साईं नर्सिंग होम के संचालक संदीप अग्रवाल, समाजसेवी कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-bengal-cid-raids-on-the-locations-of-congress-mla-rajesh-kachhap/">कैश

कांडः कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के ठिकानों पर बंगाल CID की रेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp