Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि राजद में एक कार्यकर्ता की हैसियत से राष्ट्रीय जनता दल और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वे जन-जन तक पहुंचाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोल्हान में राजद संगठन के विस्तार एवं मजबूती के लिए जिला सरायकेला-खरसावां और जिला पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी के मनोनयन हेतु प्रदेश अध्यक्ष को मैंने कुछ सुझाव दिए थे, मगर इसके विपरीत संगठन में लोगों को पदों पर मनोनीत किया जा रहा है. ऐसे में कोल्हान में संगठन से जुड़कर काम करना उनके जैसे लोगों के लिए संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : शहीद रघुनाथ महतो काे फर्जी लिखने के मामले में एसडीओ ने मांगी माफी
पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर करेंगे काम
पुरेंद्र नारायण के अनुसार वे संगठन को 90-95 के दशक जैसा मजबूत बनाना चाहते थे और कोल्हान से कम से कम तीन चार सीटों पर आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद को जीत दिलाना चाहते थे व चुनाव लड़वाना भी चाहते थे. कहा कि वे राजद और सामाजिक न्याय के सच्चे सिपाही है और किसी भी पार्टी में कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद नहीं होता है. इसलिए अब वे हमेशा पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर काम करते रहेंगे.
[wpse_comments_template]