Search

आदित्यपुर : पुरेंद्र के पिता सत्य नारायण का बिष्टुपुर पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Aditypur : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के पिता सत्य नारायण सिंह का बुधवलार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र पुरेंद्र नारायण सिंह ने दिया. ज्ञात हो कि टीएमएच में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम 7.30 बजे सत्य नारायण सिंह का निधन हो गया था. स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह मूल रूप से ग्राम लई जिला पटना के निवासी थे. चाईबासा से आईटीआई करने के बाद टाटा स्टील में ज्वाइन किया था. वे टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप से 2003 में रिटायर हुए थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:

मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव
उनकी अंतिम यात्रा में आदित्यपुर, गम्हरिया सहित जमशेदपुर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इसमें पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, मेयर विनोद श्रीवास्तव, उप मेयर अमित सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र महतो, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, मजदूर नेता रघुनाथ पांडेय, आरकेएफएल के एचआर हेड एसपी सेनापति, उद्यमी दशरथ उपाध्याय, सुधीर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, अमित श्रीवास्तव, राजेश सिंह, रणवीर सिंह, अरविंद पांडे, भाजपा नेता गणेश महाली, अधिवक्ता ओमप्रकाश, सुधीर कुमार पप्पू, शारदा देवी, रविंद्रनाथ चौबे, पार्षद पांडी मुखी, सिद्धनाथ यादव, नीतू शर्मा, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, सुधीर चौधरी, मनीराम महतो, राजद के राधे प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष रजीउल्लाह खान, युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp