alt="" width="600" height="375" /> अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद.[/caption] इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-awareness-cycle-rally-taken-out-to-save-fuel/">बोकारो
: ईंधन बचाने के लिए निकाली गयी जागरुकता साइकिल रैली
होल्डिंग टैक्स में पेनल्टी के साथ जुर्माना लगाने का आदेश
विदित हो कि अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम वासियों से शत प्रतिशत रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने की अपील की है, ताकि आदित्यपुर के शहरी क्षेत्रों को ड्राई जोन होने से बचाया जा सके. मालूम हो कि अपर नगर आयुक्त द्वारा सभी कमर्शियल प्रॉपर्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करते हुए ऐसे भवनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश टाउन प्लानर पायल को दिया गया है. साथ ही उन्हें नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया गया है. उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग नही होने पर होल्डिंग टैक्स में पेनल्टी के साथ-साथ नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत आर्थिक दंड के प्रावधान के साथ जुर्माना लगाने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़े : सऊदी">https://lagatar.in/pakistani-pm-and-his-delegation-were-shamed-in-saudi-arabia-shouted-slogans-of-thieves/">सऊदीअरब में पाकिस्तानी PM और उनका डेलीगेशन हुआ शर्मसार, लगे चोर-चोर के नारे [wpse_comments_template]

Leave a Comment