Search

आदित्यपुर : रजक समाज ने ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण’ की थीम पर मनाया हरी हरी पूजा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर रजक समाज को-ऑपरेटिव सोसायटी ने ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण’ के थीम पर हर साल की तरह इस बार भी बुधवार को हरी-हरी पूजा, यानि हरियाली पूजा परंपरागत ढंग से मनाया. इस मौके पर सोसाइटी के सदस्यों ने आदित्यपुर के आसंगी के समीप नदी की पूजा की. उसके बाद सभी एनआईटी के समीप स्थित पर्यावरण मैदान पहुंचे. वहां सोसायटी की ओर से 25 पौधे लगाये गए. आदित्यपुर रजक को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण, को लेकर वृहद पैमाने पर पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संस्था के इस अभियान से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-the-middleman-usurped-the-amount-of-pm-awas-yojana/">गुड़ाबांदा

: बिचौलिए ने हड़प ली पीएम आवास योजना की राशि

विशुद्ध रूप से प्रकृति की है पूजा : शारदा देवी

संस्था की संरक्षक शारदा देवी एवं महासचिव दुर्गाराम बैठा ने बताया कि यह पूजा विशुद्ध रूप से प्रकृति की पूजा है. उनका उद्देश्य पूजा के नाम पर बलि प्रथा जैसे अंधविश्वास को समाज से दूर भगाना है. इसलिए पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया जा रहा है. इस अवसर पर ‘हमारा पेड़ हमारा-हमारा पर्यावरण’ मुहिम से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन मानवीय जीवन के लिए बड़ा संकट है. आने वाले दिनों में बढ़ती तपिश अपने साथ कई मानवीय संकट का कारण बनेगा. बीते दिनों करोना इसकी बड़ी चेतावनी है. इसलिए हम सभी जीवन के बुरे और अच्छे अवसर पर पेड़ लगाने का संकल्प लेते है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-drunkards-broke-the-lock-of-swami-vivekananda-coaching-center/">धनबाद:

शराबियों ने स्वामी विवेकानंद कोचिंग सेंटर का ताला तोड़ा
प्रकृति की मुख्य धारा नदी है, जिसकी अविरलता जरूरी है. इस कार्यक्रम में सोसाइटी की संरक्षिका शारदा देवी, दुर्गाराम बैठा, राजीव प्रधान, रवि शर्मा, अधिवक्ता संजय कुमार, सत्य प्रकाश चोरड़िया, मनोज रजक, श्वेता राज, पूनम देवी, बरखा, ज्योति, रानी, लकी, अवधेश रजक, सुरेश रजक, बबलू रजक, वीरेंद्र रजक, सूरज रजक, रंजीत रजक, जीतू रजक, मदन रजक, सुनीता देवी, शोभा देवी, मालती देवी, रिंकी देवी, ममता देवी, सुलेखा देवी, रीना देवी समेत काफी संख्या में संस्था से जुड़े महिला व पुरूष मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp