Search

आदित्यपुर: रजक समाज ने आषाढ़ी हरहरी पूजा अर्चना कर मांगा सुख समृद्धि का वरदान

Adityapur (Sanjeev Mehta): आदित्यपुर में रजक समाज के लोगों ने महिला नेत्री शारदा देवी के नेतृत्व में आषाढ़ी हरहरी पूजा अर्चना कर खरकई नदी किनारे पौधे लगाए और राज्य व समाज के सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर समाज की ओर से निर्मित देवी मां की आषाढ़ी पूजा-अर्चना की गई. पूजा-अर्चना में लोगों ने समाज, घर परिवार राज्य व देश सुखी संपन्न रहे इसकी कामना की. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kalash-yatra-out-for-the-life-of-shri-shri-sheetla-mata-in-gadabasa/">जमशेदपुर

: गाढ़ाबासा में श्री श्री शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा

बकरे की पूजा कर कान छेदकर छोड़ दिया जाता है.

समाज की महिलाएं सुबह स्नान ध्यान करके मां की पूजा के लिये स्थल पर पहुंचीं. महिला नेत्री ने बताया कि समाज के लोगों को मानना है कि आषाढ़ी पूजा करने से लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं. इस दौरान समाज के लोगों में एकजुटता देखते ही बनी. मौके पर समाज के लोगों द्वारा बकरे की पूजा कर कान छेदकर उसे छोड़ दिया जाता है. कार्यक्रम में सतीश बैठा, मनोज रजक, बिरेंद्र रजक, मदन रजक, रंजित रजक, सुरेश रजक, विक्रमादित्य कुमार, बबलू रजक, सूरज रजक, प्रमोद रजक, पूनम बैठा, अणु रजक समेत सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-youths-who-set-out-on-foot-from-delhi-on-char-dham-yatra-were-greeted-on-arrival-at-chaibasa/">चाईबासा

: दिल्ली से पैदल चार धाम यात्रा पर निकले दो युवाओं का नगर आगमन पर हुआ अभिनंदन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp