Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में वर्ल्ड फार्मेसी डे पर वनांचल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा रैली निकाली गई. जो एस टाइप मोड़ से पान दुकान चौक तक गई, इस दौरान आम लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया. इससे पूर्व कॉलेज परिसर में केक काटा गया और फार्मेसी के छात्रों को आज के दिन का महत्व बताया गया. मुख्य अतिथि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के एक्सक्यूटिव मेंबर धर्मेंद्र सिंह ने फार्मेसी के कर्तव्यों और कोर्सेस के बारे बताया. मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर राम दर्शन सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश, शिक्षक डिंपल चौहान, विनोदिनी मरांडी, आलोक कुमार, मनोज कुमार महतो, परमेश्वर राय, शशि शुभम आदि मौजूद थे. [caption id="attachment_429361" align="aligncenter" width="1600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/adityapurworld-pharmacy-day-2.jpeg"
alt="" width="1600" height="720" /> वर्ल्ड फार्मेसी डे पर रैली निकालते व केक काटते फार्मेसी के छात्र छात्राएं व शिक्षकगण.[/caption]
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-bjp-members-celebrated-pandit-deendayal-upadhyays-birth-anniversary-in-the-community-hall/">किरीबुरू
: सामुदायिक भवन में भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
Leave a Comment