Search

आदित्यपुर : नौ साल से निर्माणाधीन ईटागढ़-आसंगी पुल को पूरा करने के लिए रमेश हांसदा ने दिया धरना

Adityapur : नौ साल से निर्माणाधीन ईटागढ़-आसंगी के अधूरे पुल को पूर्ण करने को लेकर आसपास के स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा ने बुधवार को धरना दिया. दिनभर चले धरना-प्रदर्शन में ग्रामीणों ने पुल के नहीं पूरा होने का दुखड़ा सुनाया. स्थानीय भाजपा नेता सपन महतो, पुष्टि गोप ने इसे वर्तमान सरकार की साजिश बताते हुए अड़ंगा लगाने की बात कही. रमेश हांसदा ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे इस अधूरे पुल को पूर्ण करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने इसमें विभाग की लापरवाही को भी नजरअंदाज नहीं करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा

: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका
उन्होंने कहा कि यह पुल लगभग 20 हजार लोगों की लाइफ लाइन है. इस रास्ते के बनने से प्रखंड मुख्यालय जाने का रास्ता 15 किलोमीटर कम हो जाएगा. धरना में गम्हरिया पूर्वी के प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव, प्रखंड महासचिव अजीत सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, जिला किसान मोर्चा प्रभारी बीएन सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य अभिजीत दत्ता आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp