Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित हरिओमनगर के रोड नंबर तीन में पासवानजी के घर से श्याम शंकर वाया किशोर कुमार के घर तक 700 मीटर आरसीसी नाली का निर्माण 13.74 लाख रुपये से होगा. इस योजना की आधारशिला शुक्रवार की शाम मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव और पार्षद नीतू शर्मा ने गणमान्यों की उपस्थिति में रखी.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर: गंगा में नहाने गये MBBS छात्र समेत तीन की डूबने से मौत
हरिओमनगर के सभी रोड व नाली जर्जरावस्था में: पार्षद
पार्षद ने बताया कि हरिओमनगर के जितने भी रोड व नाली हैं सभी जर्जरावस्था में हैं. रोड नंबर तीन की स्थिति ज्यादा खराब थी जिसका आज शिलान्यास कराया गया है. अब रोड 1, 2, 4 व 5 में भी शीघ्र योजनाओं को पारित कराकर रोड व नाली का निर्माण कराया जाएगा.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...