Search

आदित्यपुर : रामायण की पाठ करो तुम, गीता पर सिर रखकर सोना...

Adityapur : साहित्यिक संस्था नील गगन का वार्षिक होली मिलन सह हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में लोग खूब झूमे. जागृति मैदान में शाम सात बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला. हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में शहर के मानिंद कवि दीपक वर्मा ने संचालन और वरिष्ठ कवि शैलेंद्र पांडेय शैल ने अध्यक्षता की. कवि श्यामल सुमन, दीपक वर्मा, सोनी सुगंधा, मनीष कुमार, संतोष चौबे, सूरज सिंह राजपूत, शशि ओझा आदि ने अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. बालकृष्ण मिश्रा ने अपनी रचना मेरे सरगम को अपने तू स्वर दे जरा, गीत यूंही मिलन का बनाता रहूं. भोजपुरी रचना अंगना में हमरो बलमा बहे पुरवैया, मन अकुलाय मोरा आजा तू सैंया... पर खूब तालियां बटोरी. हरिकिशन चावला, वीणा पांडेय, उपासना सिंह ने होली पर लिखी गीत होली में घर तुम आना बलम जी... से खूब वाह वाह बटोरी. राजमंगल पांडेय, कवि बसंत कुमार ने अपनी रचना के शीर्षक अखंड पियक्कड़ को प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. रामायण की पाठ करो तुम, गीता पर सिर रखकर सोना...को लोगों ने खूब मदद की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-to-the-deputy-commissioner-regarding-the-purchase-and-sale-of-hurlung-mauja-land/">जमशेदपुर:

हुरलूंग मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री की उपायुक्त से शिकायत
कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में मेयर विनोद श्रीवास्तव, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, जेबी तुबिद, पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, गणेश महाली, जिलाध्यक्ष विजय महतो, गंगा प्रसाद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंहदेव, सुनील श्रीवास्तव, इंटक नेता अंबुज कुमार, श्रीराम ठाकुर, सुरेश धारी, दिवाकर झा, मोनिका घोष, राकेश सिंह, रमेश हांसदा, सरयू पासवान, ब्रह्मानंद झा, अजय दुबे, मदन प्रसाद, अमितेश अमर, अनुराग श्रीवास्तव, अनुराग जयसवाल, संजीव सिंह, कृष्णा प्रधान, बद्री दरोगा, रीता दुबे, अनिशा सिन्हा, ब्रजेशपति तिवारी, बलवंत पांडे मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भोगेन्द्र नाथ झा, कार्यक्रम व्यवस्थापक रामानन्द प्रसाद, संरक्षक विजय शंकर मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक मनोज तिवारी, स्वागताध्यक्ष निरंजन मिश्रा, जनसंपर्क प्रमुख स्वप्निल सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद, रणधीर गुप्ता, पंकज सिंह, दीपक सिंह, अजय मिश्रा, अरुण कुमार, अशोक साहू, धीरज मिश्रा, नीतीश पांडे,अनिल मिश्रा , बिल्लू, आदि का योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp