Search

आदित्यपुर : जितनी बिजली चाहिए उतना करें रिचार्ज और बिजली की खपत करें

Adityapur (Sanjeev Mehta) : अब जेवीबीएनएल के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने से छुटकारा मिलने वाला है. आदित्यपुर के 32 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा. इससे संबंधित भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि केंद्र सरकार की री-वेम्प योजना से बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना है. बिजली वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी लाइन को एबी केबल (एरियल बंच केबल) से सुरक्षित किया जा रहा है. केंद्र सरकार की री-वेम्प योजना से जमशेदपुर के साथ रांची और धनबाद के शहरी इलाकों की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होने जा रही है. यह जानकारी विद्युत प्रमंडल आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि री-वेम्प का शाब्दिक अर्थ होता है किसी भी व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करना. इस स्कीम के तहत जमशेदपुर एरिया बोर्ड के आदित्यपुर डिवीजन की व्यवस्था सुदृढ़ होने जा रही है. इसके लिए उन्होंने 1 दिसंबर 2021 को ही डीपीआर तैयार कर भेजा था. इसे भी पढ़ें : खतियान">https://lagatar.in/registry-decreasing-due-to-khatian-obligation-revenue-decreased-common-people-upset/">खतियान

की बाध्यता से कम हो रही रजिस्ट्री, राजस्व भी घटा, आम लोग परेशान

बिजली बिल जमा करने से मिलेगा छुटकारा

इस स्कीम में सबसे पहले मीटर को बदला जाएगा. इसके तहत शहरी इलाकों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा. इसके तहत बिजली का उपभोग करने से पूर्व उपभोक्ताओं को अपने मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा और उसी के अनुरूप उन्हें बिजली आपूर्ति दी जाएगी. इससे बिजली विभाग को मीटर रीडिंग कराने और बिलिंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. अगर लाइन नहीं रहेगी तो उनका मीटर भी नहीं चलेगा और बदले में उन्हें कोई बिल भी देना नहीं पड़ेगा. उपभोक्ताओं को लंबी लाइन में खड़े होकर बिजली बिल नहीं जमा करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-hundreds-of-villagers-joined-bjp-in-barajudi/">घाटशिला

: बड़ाजुड़ी पंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों ने थामा भाजपा का दामन

री-वेम्प के होंगे ये सारे कार्य

33 और 11 केवीए लाइन के फीडरों को छोटा कर कई भागों में बांटा जाएगा. जरूरत के अनुसार लाइन को अंडर ग्राउंड किया जाएगा. सभी ओवरहेड तारों को एरियल बंच केबल में बदला जाएगा. केवल आदित्यपुर डिवीजन में 500/200 व 100 केवीए के 250 नए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. एलटी लाइन के सारे ओवरहेड तारों को एबी केबल में बदला जाएगा. आदित्यपुर डिवीजन के कुल 32000 उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं. आदित्यपुर में करीब 28 हजार घरेलू, 3000 कॉमर्शियल और 800 औद्योगिक उपभोक्ता हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp