टीना डाबी जल्द करेंगी दूसरी शादी, पहले पति से दो साल में ही हो गया था तलाक [caption id="attachment_277050" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="297" /> अस्पताल के सामने संचालित अवैध स्क्रेप टाल.[/caption]
हाल ही में स्क्रैप व्यवसायी देबू दास की हुई है हत्या
गौरतलब है कि अस्पताल के ठीक सामने करीब 30 सालों से अवैध टाल का संचालन किया जा रहा है. इसकी खबर उच्च पदाधिकारियों को होने के बाद भी उनके तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. हाल ही में इसी स्थान से सटे मुख्य मार्ग के दूसरी ओर एक स्क्रैप व्यवसायी देबू दास की सुबह-सुबह हत्या भी कर दी गई है. हालांकि इस मामले में जिला पुलिस अब तक किसी भी खुलासे पर नहीं पहुंच पाई है. लेकिन इन तमाम मामलों के बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब स्वास्थ्य सुविधा देने वाले अस्पताल के सामने ही अवैध काम धड़ल्ले से चल रहा है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/bengal-tmc-mla-openly-threatened-bjps-fanatical-voters-should-not-go-to-vote-or-else/">बंगाल: टीएमसी विधायक ने खुलेआम धमकी दी, भाजपा के कट्टर वोटर वोट देने ना जायें…नहीं तो…
जोरों-शोरों से किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ जोरों-शोरों से किया गया है. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, सरायकेला डीसी अरवा राजकमल, नगर निगम के अपर आयुक्त गिरजा शंकर, गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज मौजूद रहीं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-broke-out-in-gomo-electric-loco-shed-chaos-ensued/">धनबाद: गोमो विद्युत लोको शेड में लगी आग, मची अफरा तफरी [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment