Adityapur : सुवर्णरेखा कॉलोनी आदित्यपुर में 14 अप्रैल को परियोजना की चांडिल कॉम्प्लेक्स की कर्मी रेखा रानी महतो का हत्यारा तथाकथित पति राजेश कुमार ने गुरुवार को पुलिस की डर से सरायकेला सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. विदित हो कि आदित्यपुर थाना में केस होने के बाद से वह फरार चल रहा था. वहीं, आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के अनुसार पुलिस लगातार दबाव बना रही थी.
पुलिस कई स्थानों पर कर चुकी थी छापेमारी
आरोपी के टोह में पुलिस पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी थी. साथ ही उसके पिता और दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी थी. आज उसने इसी दबाव में आकर आत्मसमर्पण किया है, अब जल्दी आदित्यपुर पुलिस से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा करेगी.
इसे भी पढ़े : जनता की चिट्ठी ही तुड़वा सकती है पीएम की चुप्पी !