Search

आदित्यपुर : वार्ड 11 के पहाड़ी पर रिजरवायर टंकी का होगा निर्माण

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर वृहत जलापूर्ति योजना के तहत वार्ड 11 के पहाड़ी बाबा आश्रम के पहाड़ी पर 5 लाख मिलियन गैलन क्षमता का रिजरवायर टंकी का निर्माण होना है. इसके लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के करीब 60 हजार परिवारों के लिए यहां वृहत जलापूर्ति योजना जिंदल पावर द्वारा 397 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन है. इस स्कीम से आदित्यपुर के शत-प्रतिशत परिवारों को पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-contractor-chased-the-cleaning-workers-who-were-protesting-in-front-of-mango-municipal-corporation/">जमशेदपुर

: मानगो नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को ठेकेदार ने खदेड़ा

करीब 50 हजार परिवार भूमिगत जलापूर्ति पर निर्भर

वर्तमान में महज करीब 9 हजार परिवारों को ही पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ पुरानी जलापूर्ति योजना से मिल रही है. बाकी करीब 50 हजार परिवार डीप बोरिंग या बोरिंग कराकर भूमिगत जलापूर्ति पर निर्भर हैं. इनमें करीब 200 अपार्टमेंट में रहने वाले ऐसे परिवार शामिल हैं, जो हर वर्ष भूमिगत जलस्तर गिरने पर करोड़ों रुपये खर्च कर पानी पीने को मजबूर हैं. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-not-only-the-service-road-the-roads-of-the-locality-are-also-in-bad-shape/">बहरागोड़ा

: सर्विस रोड ही नहीं मोहल्ले की सड़कें भी हैं बदहाल
वहीं, नगर मिशन मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि वृहत जलापूर्ति योजना में कुल 490 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, वहीं 11 जलमीनार बनने हैं. इसके अलावा सपड़ा में 60 एमजीडी क्षमता और सीतारामपुर में 30 एमजीडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होना है. इसमें 397 किलोमीटर पाइप लाइन बिछ चुका है और 10 जलमीनार का निर्माण प्रगति पर है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-student-representatives-demanded-the-vice-chancellor-of-kolhan-university-to-inaugurate-the-hostel/">चाईबासा

: छात्र प्रतिनिधियों ने कोल्हान विवि के कुलपति से की हॉस्टल उद्घाटन कराने की मांग 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp