alt="" width="600" height="270" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tributes-paid-to-baba-tilkamanjhi-and-lord-birsa-munda-on-world-tribal-day/">आदित्यपुर
: विश्व आदिवासी दिवस पर बाबा तिलकामांझी व भगवान बिरसा मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि
वन विभाग की एनओसी के कारण लटका पड़ा था मामला
नगर निगम द्वारा यहां जय प्रकाश नगर वासियों के लिए सड़क की मांग प्रस्तावित की गई है. इसके लिए वार्ड सभा कराकर प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन वन विभाग की एनओसी की वजह से मामला लटका पड़ा था. अब मामले में आदित्यपुर विकास समिति भी पहल कर रही है. आज उन्हीं के प्रयास से वन विभाग के रेंज अफसर सीमांकन करने आए थे. पुरेन्द्र ने बताया कि एनओसी मिलने के बाद शीघ्र डीसी से मिलकर डीएमएफटी फंड की मांग कर सड़क निर्माण को पूरा कराया जाएगा. विदित हो कि पिछले 10 वर्षों से जय प्रकाश नगर के लोग सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-album-based-on-the-tradition-of-karam-puja-is-being-shot-in-ichagarh/">चांडिल: ईचागढ़ में करम पूजा की परंपरा पर आधारित एलबम की हो रही है शूटिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment