Search

आदित्यपुर : जयप्रकाश नगर वासियों को जल्द मिलेगी सड़क की सुविधा, वन भूमि का किया गया सीमांकन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड-17 स्थित जय प्रकाश कॉलोनी के ढाई हजार आबादी को सड़क की सुविधा शीघ्र मिलने वाली है. इसके लिए वन विभाग के रेंज अफसर प्रकाश चंद्रा राम ने मंगलवार को सड़क के लिए वन भूमि का सीमांकन किया. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश नगर वासियों को 8 मीटर चौड़ाई और 900 मीटर लंबी सड़क के लिए करीब पौने एकड़ वन भूमि दी जा रही है. वहीं, इस सीमांकन के दौरान आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष और नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह और अधिवक्ता संजय कुमार के साथ जयप्रकाश नगर निवासी ओमप्रकाश भी मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/jayprakash-colony.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tributes-paid-to-baba-tilkamanjhi-and-lord-birsa-munda-on-world-tribal-day/">आदित्यपुर

: विश्व आदिवासी दिवस पर बाबा तिलकामांझी व भगवान बिरसा मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि

वन विभाग की एनओसी के कारण लटका पड़ा था मामला

नगर निगम द्वारा यहां जय प्रकाश नगर वासियों के लिए सड़क की मांग प्रस्तावित की गई है. इसके लिए वार्ड सभा कराकर प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन वन विभाग की एनओसी की वजह से मामला लटका पड़ा था. अब मामले में आदित्यपुर विकास समिति भी पहल कर रही है. आज उन्हीं के प्रयास से वन विभाग के रेंज अफसर सीमांकन करने आए थे. पुरेन्द्र ने बताया कि एनओसी मिलने के बाद शीघ्र डीसी से मिलकर डीएमएफटी फंड की मांग कर सड़क निर्माण को पूरा कराया जाएगा. विदित हो कि पिछले 10 वर्षों से जय प्रकाश नगर के लोग सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-album-based-on-the-tradition-of-karam-puja-is-being-shot-in-ichagarh/">चांडिल

: ईचागढ़ में करम पूजा की परंपरा पर आधारित एलबम की हो रही है शूटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp