Search

आदित्यपुर : खरसावां में शहीद हुए 14 वर्षीय बंता पूर्ति को बस्तीवासियों ने दी श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) : 1 जनवरी 1948 को खरसावां में हुए गोलीकांड में आदित्यपुर के कुलुपटांगा निवासी 14 वर्षीय बंता पूर्ति भी शहीद हो गए थे. उन्हीं के नाम पर बनतानगर बस्ती बसा हुआ है. प्रत्येक साल बनतानगर में बंता पूर्ति का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया जाता है साथ ही उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोग उन्हें नमन करते हैं. इसी क्रम में रविवार को आइडियल क्लब बनतानगर के द्वारा खरसावां गोली कांड के शहीद वीर पुरुष बंता पूर्ति का शहादत दिवस मनाया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-purendra-inaugurated-sheetla-maas-aarti-calendar-on-new-year/">आदित्यपुर

: नववर्ष पर शीतला मां की आरती कैलेंडर का पुरेंद्र ने किया लोकार्पण

बस्तीवासियों के साथ समाजसेवी रहे मौजूद

जिसमें मुख्य रूप से पूर्व पार्षद संदीप साहू, भाजपा नेता सह क्लब के अध्यक्ष शनि कुमार, दीपू गोप, चंदन शर्मा, सत्य प्रकाश राय, अनोज पांडे, संतोष कालिंदी, लोकनाथ बोदरा, रविभूषण साही, सुनील साहू, अमित, रवि, प्रदीप प्रजापति, अर्जुन प्रधान, रंजीत बानरा, राजू हेम्ब्रम, दिलीप गोप, गणेश तियु, केदार हेम्ब्रम, गणेश गिलुआ, कमलेश मुंदरी, राधु हेम्ब्रम, नीरज देवगम एवम बंतानगर के बस्ती वासी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp