Adityapur : पेंशन के लिए न्यायालय से लेकर विभाग का चक्कर लगा रहे नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों ने मंगलवार को भी बैठक की. इसमें कहा गया कि अपर नगर आयुक्त झूठ बोल रहे हैं कि हमलोगों ने पैसा निकाल लिया है, जबकि सच्चाई यह है कि हमलोगों ने किसी प्रकार की निकासी नहीं की है. उन्हें शायद ऑफिस के लोग बरगलाने का काम कर रहे हैं. हमलोग 15 दिन के अल्टीमेटम के बाद जोरदार आंदोलन करेंगे. सभी कर्मचारियों ने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों का पर्याप्त पैसा बैंक में जमा है. वहीं कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अगस्त 2018 का हमलोगों का भविष्य निधि का पैसा ऑफिस द्वारा जमा भी नहीं किया गया है. कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ नगर निगम कार्यालय ज्यादती कर रही है, जिसके विरुद्ध वे मुखर होकर आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-senior-bjp-leader-ashok-sharangi-told-the-budget-to-promote-modern-infrastructure/">खरसावां
: भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी ने बजट को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बताया उन्होंने ऑफिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है. आरोप लगाया कि जब कर्मचारियों ने पैसे की निकासी कर ली है तो वे विभाग के संयुक्त सचिव के पत्र के आलोक में डीसी के अकाउंट के पास कर्मचारियों की गणना करने कैसे भेज दिए हैं. जहां तक विभाग से मंतव्य लेने की बात है तो जब संयुक्त सचिव ने लिखित आदेश दिया है तो मंतव्य लेने की बात उन्हें पच नहीं रही है. सारा खेल कर्मचारियों को परेशान करने वाली लगती है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को कर्मचारियों के पेंशन की मांग करने और आन्दोनात्मक रुख अपनाने की बात पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा था कि कर्मचारियों ने पैसे की निकासी कर ली है, इसलिए उन्होंने विभाग से मंतव्य मांगा है. बैठक में पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ भूपेंद्र नाथ सिन्हा, भाग्यमणि पाठक, श्याम महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपर नगर आयुक्त पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

Leave a Comment