Adityapur (Sanjeev Mehta) : टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त अधिकारी शम्भूनाथ श्रीवास्तव का निधन 16 अगस्त की रात इलाज के दौरान टाटा मोटर्स अस्पताल में हो गई थी. शम्भूनाथ श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार उनके पुत्र के विदेश से आने के बाद शुक्रवार को भुइंयाडीह बर्निंग घाट में हुआ. वे 84 वर्ष के थे. यह जानकारी उनके भतीजा और टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर जेएमए स्टोर्स के जीएम एडमिनिस्ट्रेशन संजीव श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि दिवंगत शम्भूनाथ श्रीवास्तव अपने पीछे नाती पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके अंतिम संस्कार में टाटा मोटर्स के कई अधिकारी और यूनियन के नेता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-group-of-bol-bam-kanwariyas-left-for-baba-dham/">मनोहरपुर
: बोल बम कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त अधिकारी का निधन, भुइंयाडीह बर्निंग घाट में हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Comment