- डीसी ने बैठक में अधिकारियों को दिये कई निर्देश
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला-खरसावां जिले में 28 अगस्त को प्रस्तावित “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” संबंधी प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में सरायकेला के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के लाभार्थी भी शामिल होंगे. बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर से लाभुकों की सूची तैयार करने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए लाभुकों के आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों के आवागमन के लिए करीब 300 बसों का इंतजाम करें, जिससे लाभुकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. डीसी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया कि “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” से संबंधित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए समुचित तैयारी कर लें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महिलाओं से ज्यादती के खिलाफ सिख समाज ने किया प्रदर्शन
हर योग्य महिला-बहन को मिले योजना का लाभ
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ जिले के हर योग्य महिला, बहनों को मिले, इसका ख्याल रखें. उन्होंने अब तक के प्राप्त आवेदन की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कु. बर्दियार, डीआरडीए निदेशक अजय कु. तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
Leave a Reply