: गोलमुरी फायरिंग मामले में अब्दुल्ला गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
ब्राउन शुगर पर प्रतिबंध व अवैध खनन रोकना बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के चलते आदित्यपुर में अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर अपराध नियंत्रण और अपराधिक कांड उद्भेदन की भी रणनीति तैयार की जाएगी. आदित्यपुर क्षेत्र में ई-बीट पुलिसिंग जमशेदपुर समेत अन्य नगरों के तर्ज पर प्रारंभ करने की बात एसपी ने कही ताकि पुलिस पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग हो सके. वैसे नए एसपी के समक्ष जिले में ब्राउन शुगर पर प्रतिबंध लगाना और अवैध खनन रोकना बड़ी चुनौती होगी. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-police-conducted-vehicle-checking-campaign-at-various-places-in-guava-bike-drivers-got-instructions/">नोवामुंडी: गुवा के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बाइक चालकों को मिली हिदायत [wpse_comments_template]