: वन क्षेत्र में साक्षात यमराज बनकर घूम रहे हैं जंगली गजराज
घटना में क्लू घर की नौकरानी से मिली
[caption id="attachment_336395" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> बरामद जेवरात.[/caption] पुलिस ने पहले अविनाश फिर उसके निशानदेही पर विशाल को कटिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर चोरी गए 15 लाख रुपये के जेवरात को खरकई नदी किनारे झाड़ी से बरामद किया है. एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में क्लू घर की नौकरानी से मिली है. दो मंजिला घर में दो किराएदार भी रहते हैं जिनको चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी. लेकिन नौकरानी ने बताया कि उसने अविनाश को घर के पास घूमते देखा था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी का सारा भेद खुल गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment