: ग्रामीणों ने विधायक से की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग
आदित्यपुर : राजद ने नए पदाधिकारियों का किया अभिनंदन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : राजद ने आदित्यपुर स्थित मधुबन होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रेसवार्ता में राजद के नए पदाधिकारियों के मनोनयन की जानकारी दी गई. वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा चूंकि कोल्हान में पूर्व से ही राजद मजबूत रहा है और यहां से गोवर्धन नायक और मंगल सिंह लामाय सरीखे बड़े नेता मंत्री रह चुके हैं. प्रदेश संगठन से कोल्हान के 10 अन्य कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह देने की मांग की गई थी. इसी के तहत आज 3 लोगों का मनोनयन किया गया है. वीरेंद्र यादव को प्रदेश का नया महासचिव मनोनीत किया गया है. वीरेन्द्र यादव कभी किसी पद पर नहीं रहे लेकिन संगठन के लिए सदैव सक्रिय रहे हैं. इसके अलावा देव प्रकाश देवता को पुनः प्रदेश सचिव और राजेश कुमार यादव को भी प्रदेश सचिव बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-villagers-demand-repair-of-dilapidated-road-from-mla/">डुमरिया
: ग्रामीणों ने विधायक से की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग
: ग्रामीणों ने विधायक से की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग

Leave a Comment