Search

आदित्यपुर: राजद की सदस्यता प्रभारी मंजू साह ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत

Adityapur :  गम्हरिया के राजस्थान भवन में आज रविवार राजद की सदस्यता प्रभारी मंजू साह ने समारोह पूर्वक सदस्यता अभियान की शुरुआत की. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. उल्‍लेखनीय है कि इससे पूर्व वरिष्‍ठ राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने सदस्‍यता अभियान चलाने कि घोषणा करते हुए प्रखंड प्रभारियों के नाम की घोषणा तक कर दी थी. इसका विरोध करते हुए मंजू साह ने कहा था कि अर्जुन प्रसाद यादव छह साल के लिये पार्टी से निष्‍काषित हैं. इसे भी पढ़ें:  आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-debu-das-murder-case-may-be-exposed-tomorrow/">आदित्यपुर:

कल हो सकता है देबू दास हत्याकांड का पर्दाफाश

सवा लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंजू शाह ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में सवा लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र पर 25-25 युवाओं की समिति बनाने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला प्रभारी मंजू शाह के साथ सह प्रभारी मो. सन्नाउल्लाह अंसारी,  डीएन सिंह यादव,  ब्रह्मदेव मंडल, युवा राजद पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष शुभम सिन्हा तथा दयानंद शाह आदि मौजूद थे.

यह थे उपस्थित

समारोह में इनके अलावा कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष उदित यादव, नगर अध्यक्ष अश्वनी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार, वैश्य समाज के दयानंद प्रसाद, खटाल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कविलास यादव, हरि उरांव, बबीता देवी, संगीता दास, शारदा देवी, आशा देवी, कश्मीरी खातून, नरेश यादव, सिद्धनाथ यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: मलेशिया">https://lagatar.in/30-laborers-of-jharkhand-trapped-in-malaysia-pleaded-with-indian-embassy-to-return-home/">मलेशिया

में फंसे झारखंड के 30 मजदूर, भारतीय दूतावास से लगाई वतन वापसी की गुहार
[wpdiscuz-feedback id="kfuri3ldcy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp