कल हो सकता है देबू दास हत्याकांड का पर्दाफाश
सवा लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंजू शाह ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में सवा लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र पर 25-25 युवाओं की समिति बनाने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला प्रभारी मंजू शाह के साथ सह प्रभारी मो. सन्नाउल्लाह अंसारी, डीएन सिंह यादव, ब्रह्मदेव मंडल, युवा राजद पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष शुभम सिन्हा तथा दयानंद शाह आदि मौजूद थे.यह थे उपस्थित
समारोह में इनके अलावा कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष उदित यादव, नगर अध्यक्ष अश्वनी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार, वैश्य समाज के दयानंद प्रसाद, खटाल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कविलास यादव, हरि उरांव, बबीता देवी, संगीता दास, शारदा देवी, आशा देवी, कश्मीरी खातून, नरेश यादव, सिद्धनाथ यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: मलेशिया">https://lagatar.in/30-laborers-of-jharkhand-trapped-in-malaysia-pleaded-with-indian-embassy-to-return-home/">मलेशियामें फंसे झारखंड के 30 मजदूर, भारतीय दूतावास से लगाई वतन वापसी की गुहार [wpdiscuz-feedback id="kfuri3ldcy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment