Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 का रोड नंबर 13 इन दिनों नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है. नशेड़ियों के अड्डेबाजी और गाली गलौज से परेशान स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है. बता दें कि पिछले 26 अगस्त को भी स्थानीय लोगों ने पुलिस से नशेड़ियों और जुआरियों से निजात दिलाने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-students-forced-to-take-exams-amid-garbage-in-multipurpose-building-of-tata-college/">चाईबासा:
टाटा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में कचरे के बीच परीक्षा देने को विद्यार्थी मजबूर ज्ञापन देने पर कुछ दिन अड्डेबाजी थमने का बाद दोबारा इस रोड में नशेड़ियों और जुआरियों का जमावड़ा लगने लगा है. इस संबंध में एक स्थानीय युवक शुभाशीष मुखर्जी ने दोबारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर नशेड़ियों और जुआरियों से निजात दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-rail-traffic-jam-on-the-demand-to-include-kudmi-kurmi-in-the-list-of-scheduled-tribes/">चांडिल:
कुड़मी-कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग पर रेल चक्का जाम [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : वार्ड 18 का रोड नंबर 13 बना नशेडिय़ों का अड्डा, थाना प्रभारी से लिखित शिकायत
















































































Leave a Comment