Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर न्यू हाउसिंग कोलोनी के 7 एलएफ मुहल्ले को एलआईजी कॉलोनी से जोड़नेवाली सड़क पिछले दो साल से बंद थी, जिसे आज जेसीबी के मदद से नगर निगम द्वारा आम लोगों के लिए खोला गया है. यह सड़क पिछले दो साल से यहां एसटीपी प्लांट के निर्माण की वजह से बंद हो गयी थी.
पूर्व पार्षद नीतू शर्मा कई बार उठा चुकी थीं मामला
इसे लेकर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा कई बार नगर निगम के प्रशासक से बंद पड़े रास्ता को खोलने की गुहार लगा चुकी थीं. पिछले दिनों भी जन प्रतिनिधि की मीटिंग में नीतू शर्मा ने यह मामला उप नगर आयुक्त पारूल सिंह के समक्ष उठाया था. आज इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने जीसीबी की मदद से अवरुद्ध हुए रास्ते को दुरुस्त करा दिया है. इससे दोनों कालोनी के करीब 5 हजार निवासियों में खुशी की लहर है.
अभी भी कई सड़कें व नालियां क्षतिग्रस्त
बता दें कि वार्ड 17 में आज भी कई सड़कें एवं नालियां टूटी पड़ी हैं, जिसे न्यू जलापूर्ति स्कीम और सीवरेज स्कीम की वजह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. बरसात में यह सड़कें कीचड़मय हो जाती हैं जिससे लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. एमपी टावर मुख्य मार्ग से कालोनी जाने वाले मार्ग की स्थिति आज भी बदतर है. जबकि इस मार्ग में 3-3 नर्सिंग होम हैं जहां दिनभर मरीजों को आना-जाना लगा रहता है. जब से नगर निगम का बोर्ड भंग हुआ है किसी भी तरह के विकास कार्य मसलन रोड नाली कलवर्ट आदि का निर्माण नहीं हो रहा है. जिससे निकाय क्षेत्र के लोगों में नगर निगम के प्रति खासी नाराजगी व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड व महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीजेपी हारेगीः लालू यादव
Leave a Reply