Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का फेज 7 हल्की बारिश में ही नरक बन जाता
है. यहां की स्ट्रीट लाइट भी भगवान भरोसे
है. हाल ऐसा है कि अगर दिन में
सूनसान सड़कों पर कोई महिला कामगार अकेली डयूटी जाती या लौटती मिल जाए तो आसपास अड्डेबाजी करने वाले नशेड़ी युवक कामगार से मोबइल, पर्स आदि झपटने में तनिक भी देर नहीं करते
हैं. फेज 6 में मुख्य मार्ग के
केंदू गाछ मोड़ से ओमनी ऑटो होकर औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले मार्ग की स्थिति ज्यादा बदतर
है. रविवार की शाम हुई बारिश के बाद औद्योगिक क्षेत्र की सड़क नाला के रूप में तब्दील हो गई
है. [caption id="attachment_382739" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Adityapur-Phase-7-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> तालाब बने सड़क को बार करते बाइक सवार.[/caption]
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-youth-arrested-with-country-made-pistol-while-planning-crime/">आदित्यपुर
: अपराध की योजना बनाते देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार जान जोखिम में डालकर सकड़ पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण
सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है जिससे वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर
सड़क पार करने को मजबूर
हैं. वहीं एक कम्पनी में काम करने वाले विजय यादव ने बताया कि यहां नालियां ऊंची और सड़कें नीची है, जिससे बरसात का पानी सड़क से नाली में नहीं जा पाती है लिहाजा सड़कों पर जल जमाव हो जाता है, जिससे कामगारों को परेशानी होती
है. बता दें कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जितनी भी फेज है, उनमें सबसे अधिक कीमत फेज 7 के ही प्लाट का रखा गया
है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-gaur-samaj-honored-the-students-who-performed-excellently-in-matriculation-and-inter-examination/">चक्रधरपुर
: गौड़ समाज ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित औद्योगिक क्षेत्र में केबल, पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है
इस फेज की सड़कें और स्ट्रीट लाइट की स्थिति यह दर्शाती है कि इस फेज पर
जियाडा के अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं
है. हाल में
आरएसबी ग्रुप की पीआरओ जया सिंह ने जानकारी दी थी कि उनके महिला कामगारों से इस मार्ग में दिन दहाड़े कुछ युवकों ने छिनतई कर ली
थी. वहीं इस बारे में
जियाडा के अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में केबल बिछाने, पाइप लाइन डालने आदि के कार्य चल रहे
हैं. इसी वजह से सड़कें जर्जर
है. अब देखना है कि कब तक यह काम पूरा होता है तथा सड़कें और नालियां दुरुस्त होती
हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment