Search

आदित्यपुर : आरपीएफ के कॉन्स्टेबल को गम्हरिया स्टेशन पर मिला बैग, उसमें गहने और 15 हजार रुपए थे

Adityapur : आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट के कॉन्स्टेबल को गम्हरिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक यात्री का बैग मिला था. उसने बैग उक्त व्यक्ति को लौटा दिया. आरपीएफ की इस ईमानदारी से यात्री प्रसन्न होकर इस कार्य की सराहना की है. उस बैग में करीब 65 हजार रुपए के गहने और 15 हजार रुपए था. जानकारी के अनुसार 30 दिसबंर को गाड़ी संख्या 18182 थावे (छपरा –टाटा) एक्सप्रेस बोगी संख्या एस-6 के बर्थ नंबर 31 पर सफर कर रहा यात्री आनंद पांडेय गम्हरिया स्टेशन पर उतरे. उन्हें कांड्रा जाना था. हड़बड़ी में उन्होंने दो नंबर प्लेटफॉर्म पर बैग छोड़ दिया. [caption id="attachment_213551" align="aligncenter" width="212"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ADITYAPUR-RPF-11-212x300.jpg"

alt="" width="212" height="300" /> इसी जवान को मिला था बैग.[/caption] इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
लावारिस हालत में बैग स्टेशन पर दिखने की सूचना के के बाद आरपीएफ कॉन्स्टेबल आर कुमार ने बैग की तलाशी ली. उसमें पांच नई साड़ी, कॉस्मेटिक आइटम, टॉर्च, सोना का आभूषण, फोटो फ्रेम और 15 हजार रुपए थे. उसके बाद कॉन्स्टेबल आर कुमार ने इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी. बैग में मिले फोन नबंर पर संपर्क किया गया. इसके बाद उक्त यात्री आदित्यपुर के आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई के बाद बैग उसे सौंप दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp