Aadityapur : आरआईटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार की शाम गश्ती के क्रम में पुलिस ने कुलुपटांगा खरकई नदी के किनारे से ब्राउन शुगर के बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपए के आसपास है. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम शेख शेर अली बताया है. वह ओडिसा के मयूरभंज का रहने वाला है. उसने पूछताछ में बताया कि वह ब्राउन शुगर की डिलीवरी जमशेदपुर के मानगो में करने जा रहा था. इसी बीच कुलपटांगा के समीप गश्ती दल को देखकर वह भागने लगा. उसे भागता देख पुलिस को शक हुआ और खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके हेलमेट में छिपाकर रखा ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर
बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के पुलिस ने आरोपी की बाइक और नोकिया कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. जिले के एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ जिले का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए युवक से पूछताछ में कई जानकारी मिली है. ओडिशा पुलिस के सहयोग से इसके तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अब तक इतनी बड़ी मात्रा में जिले में ब्राउन शुगर की बरामदगी नहीं हुई थी और न ही बड़ा सप्लायर गिरफ्तार हुआ था. एसपी ने इसे बड़ी कामयाबी बताई. साथ ही थानेदार तंजील खान समेत अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : आरआईटी पुलिस ने पांच लाख के ब्राउन शुगर के साथ सप्लायर को किया गिरफ्तार

Leave a Comment