Adityapur (Sanjeev Mehta) : मग ब्राह्मण एसोसिएशन जमशेदपुर के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को कांड्रा सूर्य मंदिर में आराध्य सूर्य देव एवं कुलदेवता की पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों व समाज के लोगों ने पारम्परिक विधि-विधान के साथ फल, मिष्ठान व खीर का भोग लगाकर अपने आराध्य देवी-देवताओं का पूजन किया. इस पूजा में आदित्यपुर, गम्हरिया समेत आसपास के इलाकों के काफी संख्या में साकलद्विपी ब्राह्मणों ने भाग लिया एवं श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा कर अपने परिवार, समाज एवं देश के लिए मंगल कामना की. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-purnima-singh-raised-the-issue-of-power-crisis-in-jharia-in-vis/">धनबाद
: विधयक पूर्णिमा सिंह ने विस में उठाया झरिया में बिजली संकट का मुद्दा [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : साकलद्वीप मग ब्राह्मण ने कुलदेवता सूर्य की पूजा अर्चना की

Leave a Comment