: साकची गुरुद्वारा स्कूल को दो कंप्यूटर व एक सिलाई मशीन देगी युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति
Adityapur : वूमेंस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने थाईलैंड जाएंगी संध्या प्रधान

Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रथम शैक्षिक अंतरराष्ट्रीय एशिया पेसिफिक वूमेंस कॉन्फ्रेंस, जो थाईलैंड के बैंकॉक में 2-4 जुलाई तक आयोजित है, में भाग लेने राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है. यह चयन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशन एसोसिएशन और अखिल भारतीय शैक्षिक संघ के संयुक्त सचिव के हैसियत से किया गया है. संध्या प्रधान वहां वक्ता के रूप में एशिया एवं प्रशांत महासागरीय देश समूह में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये सामूहिक कार्रवाई के ऊपर अपना मत एवं प्रेजेंटेशन भारत सरकार की तरफ से रखेंगी. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-young-intellectuals-service-committee-will-give-two-computers-and-one-sewing-machine-to-sakchi-gurdwara-school/">Jamshedpur
: साकची गुरुद्वारा स्कूल को दो कंप्यूटर व एक सिलाई मशीन देगी युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति
: साकची गुरुद्वारा स्कूल को दो कंप्यूटर व एक सिलाई मशीन देगी युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति
Leave a Comment