Search

Adityapur : वूमेंस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने थाईलैंड जाएंगी संध्या प्रधान

Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रथम शैक्षिक अंतरराष्ट्रीय एशिया पेसिफिक वूमेंस कॉन्फ्रेंस, जो थाईलैंड के बैंकॉक में 2-4 जुलाई तक आयोजित है, में भाग लेने राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है. यह चयन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशन एसोसिएशन और अखिल भारतीय शैक्षिक संघ के संयुक्त सचिव के हैसियत से किया गया है. संध्या प्रधान वहां वक्ता के रूप में एशिया एवं प्रशांत महासागरीय देश समूह में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये सामूहिक कार्रवाई के ऊपर अपना मत एवं प्रेजेंटेशन भारत सरकार की तरफ से रखेंगी. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-young-intellectuals-service-committee-will-give-two-computers-and-one-sewing-machine-to-sakchi-gurdwara-school/">Jamshedpur

: साकची गुरुद्वारा स्कूल को दो कंप्यूटर व एक सिलाई मशीन देगी युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति

कांफ्रेंस का उद्देश्य सक्षम संरचना का निर्माण करना है

इस कांफ्रेंस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं जमीनी नियमों के साथ मजबूत सक्षम संरचना निर्माण करना है. लैंगिक भेदभाव को शून्य पर लाना एवं स्पष्ट लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सशक्त नेतृत्व एवं संसाधनों का उपयोगिता का रणनीति के ऊपर में होगी. भारत तथा विभिन्न एशिया प्रशांत सागरीय देश के महिलाओं का शिक्षा सामाजिक तथा सांस्कृतिक वैचारिक अवस्थाओं के बारे में चर्चा की जाएगी तथा इससे आने वाले दिनों में एक सशक्त महिलाओं का जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करेगा. श्रीमती प्रधान ने कहा कि उम्मीद करती हूं यह गौरवशाली अवसर महिलाओं तथा हमारा देश को लाभान्वित करेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp