- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन
- रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं : संजीव चौधरी
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर आवासीय कॉलोनी में निरंकारी भक्त आदित्य तिवारी के आवास पर संत निरंकारी फाउंडेशन ने बुधवार को मानव एकता दिवस मनाया. इस मौके पर संत निरंकारी मिशन से जुड़े अनुयायियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया बाबा निरंकारी का संगीतमय सत्संग किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू ने फीता काटकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज मानव एकता दिवस के मौके पर मानव कल्याण हेतु स्वैच्छिक रक्तदान करना यह अति उत्तम कार्य है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है. रक्तदान से हम किसी का जान बचाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा समाज बने की रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं. कार्यक्रम के बारे में फाउंडेशन के संयोजक सीपी दादलानी ने कहा कि आज के आयोजन का उद्देश्य संत निरंकारी मिशन के तीसरे सद्गुरु युग प्रवर्तक गुरुवचन सिंह के साथ अन्य सद्गुरु माता सुदीक्षा की सिखलाई बात रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं के उपदेश को सार्थक करना है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : उत्पाद विभाग ने कूलिंग पौंड के पास अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त की
इस आयोजन को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्रांच के साथ आदित्यपुर, रामचन्द्र पुर, और बागबेड़ा के समस्त संगत ने महती भूमिका निभाई. जिसमें जमशेदपुर के संयोजक सीपी दादलानी, मुरली विजयलाल यादव, आदित्य तिवारी, शंभूजी, जितेंद्र वर्मा, कंचन तिवारी का अहम योगदान रहा. यह कार्यक्रम आज देश के 207 शाखाओं में मनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : जेएनवी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन