Search

आदित्यपुर : संथाली भाषा समर्थकों ने गम्हरिया उषा मोड़ पर प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग किया जाम

Adityapur (Sanjeev Mehta) : संथाली भाषा समर्थकों ने आदिवासी सुरक्षा परिषद के आह्वान पर मंगलवार को सुबह 10 बजे से गम्हरिया उषा मोड़ पर प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ये लोग झारखंड में प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालयों में संथाली भाषा में पढ़ाई की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे राम हांसदा ने बताया कि जब संविधान की आठवीं सूची में संथाली भाषा को शामिल कर लिया गया है तो झारखंड झारखंड सरकार हमारी संथाली भाषा की लिपि ओल चिकी भाषा में पाठ्य पुस्तकें क्यों नहीं प्रकाशित कर पढ़ाई शुरू कर रही है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bandh-supporters-stop-medical-team-going-to-potka-mental-health-check-up-camp-postponed/">जमशेदपुर

: बंद समर्थकों ने पोटका जा रही मेडिकल टीम को रोका, मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ स्थगित

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

[caption id="attachment_687901" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/04rc_m_55_04072023_1-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जानकारी देते हुए राम हांसदा[/caption]

 

इसी मांग को लेकर वे लोग आदिवासी सुरक्षा परिषद को समर्थन देते हुए झारखंड बन्द को सफल बनाने के लिए सड़क जाम कर रखे हैं. राम हांसदा ने कहा कि यह आंदोलन संथाली भाषियों के हक और हुकूक की लड़ाई का है जब तक झारखंड सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती है तब तक इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें :अशोक">https://lagatar.in/ashok-kumar-singh-joined-bjp-said-will-work-as-a-neutral-soldier-party/">अशोक

कुमार सिंह हुए भाजपा में शामिल, कहा- पार्टी के तटस्थ सिपाही के रूप में करेंगे काम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp