: बंद समर्थकों ने पोटका जा रही मेडिकल टीम को रोका, मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ स्थगित
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
[caption id="attachment_687901" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> जानकारी देते हुए राम हांसदा[/caption]
इसी मांग को लेकर वे लोग आदिवासी सुरक्षा परिषद को समर्थन देते हुए झारखंड बन्द को सफल बनाने के लिए सड़क जाम कर रखे हैं. राम हांसदा ने कहा कि यह आंदोलन संथाली भाषियों के हक और हुकूक की लड़ाई का है जब तक झारखंड सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती है तब तक इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें :अशोक">https://lagatar.in/ashok-kumar-singh-joined-bjp-said-will-work-as-a-neutral-soldier-party/">अशोक
कुमार सिंह हुए भाजपा में शामिल, कहा- पार्टी के तटस्थ सिपाही के रूप में करेंगे काम [wpse_comments_template]
Leave a Comment