- न्यू ज्योति क्लब की महिलाओं ने किया भजन संध्या का आयोजन, झूमे भक्त
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 12 में न्यू ज्योति क्लब की महिलाओं के द्वारा इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें आज शाम माता जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें बबला म्यूजिशियन ग्रुप की गायिका सोमी चौधरी ने अपनी मधुर भजनों से माता रानी एवं श्री राम के गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर पूजा कमेटी एवं क्षेत्र की महिलाओं द्वारा इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पद्मश्री पुरस्कार पाई चामी मूर्मू का नागरिक अभिनंदन किया गया.
इसे भी पढ़ें : भाजपा का पर्दाफाश करेगी झामुमो : राजेंद्र सिन्हा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, भाजपा नेता गणेश महाली, भाजपा ज़िला मंत्री मनोज तिवारी, आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, समाजसेवी निरंजन मिश्रा, सतीश मिश्रा, राजमंगल ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री पंकज सिंह, ताराकांत झा, प्रकाश रंजन एवं अन्य शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य नीतीश पांडेय, सूरज झा, घनश्याम गोप, नवीन कुमार, रतन झा, संदीप, राजू, अभिषेक, आदित्या, सुमित, अजय एवं अन्य का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : थाना प्रभारी संतोष रवि को दी गई विदाई