Search

आदित्यपुर : सार्वजनिन काली पूजा कमेटी ने किया भूमिपूजन, इस वर्ष गोल्डन जुबिली मनायेंगे सदस्य

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित सार्वजनिन काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का भूमिपूजन आज लखी पूजा के दिन सम्पन्न हुआ. पंडाल का उद्घाटन 24 अक्टूबर को संध्या में किया जाएगा. इस वर्ष गोल्डन जुबिली ईयर मन रहा है. पांच दिवसीय पूजनोत्सव का आयोजन हो रहा है. पूजा कमेटी ने 1972 में दिवंगत बलाई विश्वास के नेतृत्व में की थी पहली पूजा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-five-lakhs-by-entering-the-house-in-kadma/">जमशेदपुर

: कदमा में घर में घुसकर पांच लाख की चोरी

किया जाएगा भोग व वस्त्र वितरण 

पांच दिनों तक कमेटी द्वारा भोग और वस्त्र वितरण किया जाएगा. मौके पर अध्यक्ष अंजन दास, महासचिव नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष माणिक दास, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोल्हान के पुलिस एडवाइजर जय प्रकाश के अलावा थाना प्रभारी राजन कुमार, ओमप्रकाश, योगेंद्र शर्मा, देबू चटर्जी, चंदन सिंह, राणा सिंह, सुशील मंडल, कल्याण घोष, बापी चटर्जी, रवि शंकर पासवान आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-eid-miladunnabi-celebrated-with-gaiety-procession-taken-out/">चाईबासा

: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, निकाली गई शोभायात्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp