Adityapur : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नए जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश बनाए गए हैं. रविवार को आदित्यपुर के एक होटल में जिले की आम गोष्ठी हुई. इसमें सत्य प्रकाश को जिलाध्यक्ष चुना गया. गोष्ठी में नई जिला समिति के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई. सभी चित्रांशु ने विचार रखे. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाएगी. यह भी निर्णय लिया गया कि सभी इकाइयों के समिति को पुनः बुलाकर एक बड़ी बैठक बुलाई जाए और जिला समिति की सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों को लेकर गठन किया जाए. जिले में जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
आज छह चित्रांशों ने सक्रिय और मौलिक सदस्य बनने का संकल्प लिया. सभी ने फॉर्म भर कर सदस्यता शुल्क जमा किया. इसमें नंदन कुमार, उमेश कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप रंजन, पंकज सिन्हा, एनपी श्रीवास्तव और कुंदन कुमार शामिल थे. आज की गोष्ठी में गिरीश प्रसाद सिन्हा, पंकज कुमार, नंदन राजा सिन्हा, कुंदन कुमार, नीरज सिन्हा, कृष्णा मुरारी श्रीवास्तव, एनपी श्रीवास्तव, प्रणव शंकर, पंकज सिन्हा, प्रदीप विजय श्रीवास्तव, उमेश कुमार पंकज आदि उपस्थित थे.