: एग्रिको मैदान में नौ अगस्त को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों के शंका को किया गया दूर
[caption id="attachment_381113" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="576" /> ऑटो क्लस्टर सभागार में एससी-एसटी अधिनियम और वनाधिकार अधिनियम के अधिकार विषय पर कार्यशाला में मौजूद जिले के ग्रामीण.[/caption] उन्होंने वनों को स्थानीय ग्रामीणों को समिति बनाकर सामुदायिक वन पट्टा देने की सिफारिश की. उन्होंने कहा कि इससे वन को संवर्धन कर सकते हैं. कार्यशाला में जहां एससी-एसटी एक्ट पर अधिवक्ता नाईकी हेम्ब्रम ने विचार रखा और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपस्थित लोगों को अधिनियम की महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. वहीं वनाधिकार अधिनियम के बारे में सोहन लाल कुमार ने विस्तार से जानकारी दी और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों के शंका का समाधान किया. ग्रामीणों ने वनाधिकार अधिनियम के इम्प्लीटेशन में सीन विभाग को सबसे बड़ा अड़चन बताया. यह कार्यशाला समेकित जनजाति विकास अभिकरण के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसका विषय था एससी-एसटी सुरक्षा व वनाधिकार अधिनियम. कार्यशाला में एसपी आनंद प्रकाश, एसडीएम राम कृष्ण कुमार, एडीसी सुबोध कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स आदि मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment