- फुटबॉल मैदान से जागृति मैदान तक निकलेगी शोभायात्रा
- विद्यार्थियों के बीच बंटेगा पाठ्य सामग्री
के मुगमा में दर्जनों युवकों ने थामा मासस का दामन आचार संहिता को लेकर एसडीएम सरायकेला से एनओसी ले ली गई है. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एलबी शास्त्री, संयोजक मंडली के सदस्य प्रेम चंद प्रसाद, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, रामाशीष राम, आरपी राही, शारदा देवी, पांडी मुखी, खिरोद सरदार आदि ने प्रेसवार्ता में दी. इसमें दुसाध समाज, रजक समाज, चौरसिया समाज, आदिवासी मूलवासी, रविदास समाज, चंद्रवंशी समाज, कुशवाहा समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : डाक">https://lagatar.in/dak-bungalow-pahad-will-now-be-known-as-sarna-pahad-dr-shashibhushan-mehta/">डाक
बंगला पहाड़ अब सरना पहाड़ के नाम से जाना जाएगा : डॉ शशिभूषण मेहता
आदित्यपुर : आरआईटी थाना में शांति समिति की हुई बैठक
- 18 अप्रैल को जुलूस, शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
- आचार संहिता का पालन कर रामनवमी मनाने का निर्णय
alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta) : शुक्रवार को आरआईटी थाना में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आदर्श आचार संहिता के बीच रामनवमी त्योहार को सम्पन्न कराने पर विचार विमर्श हुआ. विचार रखते हुए मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि रामनवमी में ज्यादा से ज्यादा ध्यान करतब बाजों और राम भक्तों की सेवा पर होनी चाहिए. डिप्टी मेयर ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ हम सब त्योहार मनाएंगे. आचार संहिता का पालन करते हुए इसमें नारेबाजी और झंडे बैनर से दूर रहें. बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि सभी लाइसेंस धारी आचार संहिता का पालन कर रामनवमी मनाएंगे. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/dozens-of-youth-held-hands-with-the-bride-in-nirsas-mugma/">निरसा
के मुगमा में दर्जनों युवकों ने थामा मासस का दामन उन्होंने कहा कि इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रहेगी. जुलूस 18 अप्रैल को निकाला जाएगा. इस दौरान बिजली विभाग के द्वारा पावर कट रहेगा. थाना के साथ कुछ स्थानों पर फर्स्ट ऐड बॉक्स मौजूद रहेगा. जुलूस की वजह से बिजली आपूर्ति शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लाइन बंद रहेगी. आरआईटी थाना क्षेत्र में कुल 6 लाइसेंसी, 2 गैर लाइसेंसी हैं जिनमें से 3 अखाड़ों से जुलूस निकाली जाएगी. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-dig-held-a-meeting-with-police-officials/">लातेहार
: डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक बैठक की अध्यक्षता पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव ने की. बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार के साथ भोला मिश्रा, सुरेश धारी, नीरज कुमार, मनोज तिवारी, जेपी सिंह, धर्मनाथ शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, जगदीश नारायण चौबे, दिवाकर झा, अनिल कुमार, द्वारिका सिंह, बृजमोहन सिंह, नरेश तनेजा, राकेश कुमार, ललन शुक्ला, समरेंद्र प्रताप सिंह, अवधेश्वर ठाकुर, शैलेश गुप्ता, सविता साहू, गुरुवारी कुम्हारिन, उषा पांडेय, रिंकु राय, प्रभाषिणी कालूण्डिया, समरेन्द्र नाथ तिवारी, मुकेश कुमार दास, शशांक गांगुली, राजीव रंजन, राजू कराई, झरना मन्ना आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribal-community-gathered-in-sarhul-sendra-yatra-gave-message-of-nature-protection/">चांडिल
: सरहुल सेंदरा यात्रा में उमड़ा आदिवासी समाज, प्रकृति रक्षा का दिया संदेश
किरीबुरु : भाजपा की मेघाहातुबुरु में की बैठक
- बूथ अध्यक्ष, सचिव, बीएलए, पन्ना प्रमुखों को दिया विशेष टास्क
alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : भाजपा नेताओं ने सिंहभूम भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोडा़ को भारी मतों से जीताकर एनडीए को 400 पार पहुंचाने हेतु ताकत झोंकी. आज भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा की अध्यक्षता में मेघाहातुबुरु स्थित भाजपा कार्यालय में किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के चार शक्ति केन्द्रों के बूथ अध्यक्ष, सचिव, बीएलए, पन्ना प्रमुखों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-sand-smugglers-and-villagers-held-co-station-in-charge-hostage-released-after-hours/">गिरिडीह
: बालू तस्करों और ग्रामीणों ने सीओ-थाना प्रभारी को बनाया बंधक, घंटों बाद छोड़ा बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को बूथों का सत्यापन, लाभार्थियों से सम्पर्क व सेल्फी लेकर उनकी तस्वीर को सरल एप पर लोड करने, प्रत्येक बूथ के हर घर घर में पम्पलैट वितरण करने, प्रत्येक घर से सहमति लेकर स्टीकर चिपकाना, मोदी जी की 10 सालों की उपलब्धियां टोला मोहल्ला वासियों को बताना, प्रत्येक बूथ से ज्यादा संख्या में नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित हो, इसकी सूची तैयार करना, 22 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का नामांकन कार्यक्रम पर चर्चा, 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सभी बूथों पर चित्र लगाकर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-dig-held-a-meeting-with-police-officials/">लातेहार
: डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक विशेष रूप से एससी बस्ती में अंबेडकर जंयती पर कार्यक्रम करना, आचार संहिता को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर भूस्वामी से सहमति प्रदान करके कार्यक्रम रखना, कार्यकर्ता या समर्थक के घर पर यदि झंडा लगा है तो उनसे सहमती प्राप्त कर झण्डा लगाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान संजीव राय, जीतेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र झा, शिव कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, प्रफुल्लो महाकुड़, दामोदर बारी, कीनु राम मुंडा, बंटी सिंह, किशोर क्षेत्री, अमर दास, कांडे पूर्ति, रजन साहू, राहुल क्षेत्री आदि दर्जनों मौजूद थे. [wpse_comments_template]