Adityapur (Sanjeev Mehta) : एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से भाजपा अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार के प्रयास से इंडो डैनिश टूल रूम ने राजनगर सिद्धो कान्हु चौक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. यहां युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर इंडो डैनिश टूल रूम के इंजीनियर ज्योति रजक ने छात्रों को आईडीटीआर में चलाए जाने वाले कोर्स डिप्लोमा, आईटीआई के अतिरिक्त अन्य एनएसक्यूएफ कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु : शेयर बाजार में निवेश कर मोटी कमाई का लालच दे ठग रहे बदमाश
आईडीटीआर में एससी एवं एसटी के छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि आईडीटीआर में एससी एवं एसटी के छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क दिए जाते हैं. संजय सरदार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को फार्म अप्लाई करने से लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने तक यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव के कारण इस वर्ग के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने पंचायतवार छात्र-छात्राओं को जागरूक कर उन्हें योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनाने और समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर आईडीटीआर के प्लेसमेंट एसोसिएट पंकज कुमार, भाजपा नेता हरे कृष्णा प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष नारायण महतो, सोमनाथ माझी, बीजू बास्के समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम में 20 दिन में 26 लाख श्रद्धालूओं ने किया जलार्पण, 9 करोड़ 67 लाख की हुई आय